Anek Shabdon Ke Ek Shabd | अनेक शब्‍दों के लिए एक शब्‍द (One Word Substitution)

Anek Shabdon Ke Ek Shabd :- ऐसा कहा गया है – ‘कम-से-कम’ शब्‍दों में अधिकाधिक भाव या विचार अभिव्‍यक्‍त करना अच्‍छे लेखक अथवा वक्‍ता का गुण है। इसके लिए ऐसे शब्‍दों का ज्ञान आवश्‍यक है जो विभिन्‍न वाक्‍यांशों या शब्‍द-समूहों का अर्थ देते हों। ऐसे शब्‍दों के प्रयोग से कृति में कसावट आती है और अभिव्‍यक्ति प्रभावशाली होती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

एक उदाहरण द्वारा इस बात को और स्‍पष्‍टपूर्वक समझा जा सकता है यह बात सहन न करने योग्‍य है की जगह पर ‘यह बात असद्य है’ ज्‍यादा गठा हुआ और प्रभावशाली लगता है। इस प्रकार के शब्‍दों की रचना उपसर्ग-प्रत्‍यय एवं समास की सहायता से की जाती है। हम पहले ही चर्चा कर चुके हैं कि उपसर्ग-प्रत्‍यय एवं समास की सहायता से नये शब्‍द बनाए जाते हैं। नीचे कुछ ऐसे ही शब्‍द दिए जा रहे हैं जो किसी लंबी अभिव्‍यक्ति के लिए प्रयुक्‍त होते हैं

Learn Hindi Grammar online with example, all the topic are described in easy way for education. In this article we cover Anek Shabdon ke liye ek shabd for Class 10, 9, 8, 7, 6 Students.

Anek Shabdon Ke Ek Shabd | अनेक शब्‍दों के लिए एक शब्‍द (One Word Substitution)

अनके शब्‍दों के लिए एक शब्‍द (One Word Substitution) : हिंदी व्‍याकरण

अनेक शब्‍दों के लिए एक शब्‍द 200

  • जो क्षमा न किया जा सके – अक्षम्
  • जहॉं पहुँचा न जा सके – अगम्
  • जिसे सबसे पहले गिनना उचित हो – अग्रगण्
  • जिसका जन्‍म पहले हुआ हो – अग्रज
  • जिसका जन्‍म बाद/पीछे हुआ हो – अनुज
  • जिसकी उपमा न हो – अनुपम
  • जिसका मूल्‍य न हो – अमूल्
  • जो दूर की न देखे।सोचे – अदूरदर्शी
  • जिसका पार न हो – अपार
  • जो दिखाई न दे – अदृश्
  • जिसके समान अन्‍य न हो – अनन्
  • जिसके समान दूसरा न हो – अद्वितीय
  • ऐसे स्‍थान पर निवास जहॉं कोई पता न पा सके – अज्ञातवास
  • जो न जानता हो – अज्ञ
  • जो बूढ़ा (पुराना) न हो – अजर
  • जो जातियों के बीच में हो – अन्तर्जातीय
  • आशा से कहीं बढ़कर – आशातीत
  • अध:/नीचे लिखा हुआ – अधोलिखित
  • कम अक्‍लवाला – अल्पबुद्धि
  • जो क्षय न हो सके – अक्षय
  • श्रद्धा से जल पीना – आचमन
  • जो उचित समय पर न हो – असामयिक

अनेक शब्दों के एक शब्द for class 8

  • जो सोचा भी न गया हो – अतर्कित
  • जिसका उल्‍लंघन करना उचित न हो – अनुल्लंघनीय
  • जो लौकिक या सांसारिक प्रतीत न हो – अलौकिक
  • जो सँवारा या साफ न किया गया हो – अपरिमार्जित
  • आचार्य की पत्‍नी – आचार्यानी
  • जो अर्थशास्‍त्र का विद्वान हो – अर्थशास्त्री
  • अनुवाद किया हुआ – अनूदित
  • अर्थ या धन से संबंधित – आर्थिक
  • जिसकी तुलना न हो – अतुलनीय
  • जिसका आदि न हो – अनादि
  • जिसका अन्‍त न हो – अनन्
  • जो परीक्षा में पास न हो – अनुत्तीर्ण
  • जो परीक्षा में पास हो – उत्त्ीर्ण
  • जिस पर मुकदमा हो – अभियुक्
  • जिसका अपराध सिद्ध हो – अपराधी
  • जिस पर विश्‍वास न हो – अविश्वसनीय
  • जो साध्‍य न हो – असाध्
  • स्‍वयं अपने को मार डालना – आत्महत्या
  • अपनी ही हत्‍या करनेवाला – आत्मघाती
  • जो दूसरों को बुरा करे – अपकारी
  • जो पढ़ा-लिखा न हो – अनपढ़
  • जो आयुर्वेद से संबंध रखे – आयुर्वेदिक
  • अंडे से पैदा लेनेवाला – अंडज
  • दूसरे के मन की बात जानने वाला – अन्तर्यामी
  • दूसरे के अन्‍दर की गहराई ताड़ने वाला – अन्तर्दर्शी
  • अनेक राष्ट्रों में आपस में होने वाली बात – अन्तर्राष्ट्रीय
  • जिसका वर्णन न हो सके – अवर्णनीय
  • जिसे काटा न जा सके – अकाट्य
  • बिना विचार किए विश्‍वास करना – अंधविश्वास
  • साधारण नियम के विरूद्ध बात – अपवाद
  • जो मनुष्‍य के लिए उचित न हो – अनुचित
  • जिसकी संख्‍या सीमित न हो – असंख्
  • इन्‍द्र की पुरी – अमरावती
  • दोपहर के बाद का समय – अपराह्न
  • पर्वत के ऊपर की समभूमि – अधित्यका
  • जो जॉंच या परीक्षा बहुत कठिन हो – अग्निपरीक्षा
  • जिसे ईश्‍वर या वेद में विश्‍वास न हो – नास्तिक
  • जिसका नाथ (सहारा) न हो – अनाथ/यतीम
  • जो थोड़ा जानता हो – अल्पज्ञ
  • जिसे भय न हो – निर्भय/अभय
  • जो कभी मरे नहीं – अमर
  • जिसका शत्रु पैदा नहीं लिया – अजातशत्रु
  • जिस पुस्‍तक में आठ अध्‍याय हो – अष्टाध्यायी
  • जो नई चीज निकाले या खोज करे – आविष्कार
  • जो साधा न जा सके – असाध्‍य

अनेक शब्दों के एक शब्द for class 6

  • किसी छोटे से प्रसन्‍न हो उसका उपकार करना – अनुग्रह
  • किसी के दु:ख से दुखी होकर उसपर दया करना – अनुकम्पा
  • वह हथियार जो फेंककर चलाया जाय – अस्त्र
  • मोहजनित प्रेम – आसक्ति
  • किसी श्रेष्‍ठ का मान या स्‍वागत – अभिनन्दन
  • किसी विशेष वस्‍तु की हार्दिक इच्‍छा – अभिलाषा
  • जिसके आने की तिथि ज्ञात न हो – अतिथि
  • जिसके पार न देखा जा सके – अपारदर्शी
  • जो नहीं हो सकता – असंभव
  • बढ़ा-चढ़ाकर कहना – अतिश्योक्ति
  • जो अल्‍प बोलनेवाला है – अल्पभाषी
  • जो स्‍त्री अभिनय करे – अभिनेत्री
  • बिना वेतन के – अवैतनिक
  • आलोचना करनेवाला – आलोचक
  • सिर से लेकर पैर तक – आपादमस्तक
  • बालक से लेकर वृद्ध तक – आबालवृद्ध
  • आलोचना के योग्‍य – आलोच्
  • जिसे जीता न जा सके – अजेय
  • न खाने योग्‍य – अखाद्य
  • बिना प्रयास के – अनायास
  • जो भेदा या तोड़ा न जा सके – अभेद्य
  • जिसकी आशा न की गई हो – अप्रत्याशित
  • जिसे मापा न जा सके – अपरिमेय
  • जो प्रमाण से सिद्ध न हो – अप्रमेय
  • आत्‍मा या अपने आप पर विश्‍वास – आत्मविश्वास
  • दक्षिण दिशा – अवाची
  • उत्‍तर दिशा – उदीची
  • पूरब दिशा – प्राची
  • पश्चिम दिशा – प्रतीची
  • जो व्‍याकरण द्वारा सिद्ध न हो – अपभ्रंश
  • झूठा मुकदमा – अभ्याख्यान
  • मॉं-बहन संबंधी गाली – आक्षारणा
  • बार-बार बोलना – अनुलाप
  • न कहने योग्‍य वचन – अवाच्
  • नाटक में बड़ी बहन – अत्तिका
  • दूसरे के गुणों में दोष निकालना – असूया
  • मानसिक भाव छिपाना – अवहित्था
  • सेना के आगे लड़ने वाला योद्धा – अग्रयोधा
  • जिसकी चिकित्‍सा न हो सके – अचिकित्स्
  • बिना चिन्‍ता किया हुआ – अचिन्तित
  • प्रसूता को दिया जाने वाला भोजन – अछवानी
  • जिसका जन्‍म न हो – अज/अजन्मा
  • घर के सबसे ऊपर के खंड की कोठरी – अटारी
  • न टूटने वाला – अटूट
  • ठहाका लगाकर हँसना – अट्टहास
  • अति सूक्ष्‍म परिमाण – अणिमा
  • व्‍यर्थ प्रलाप करना – अतिकथा
  • मर्यादा का उल्लंघन करके किया हुआ – अतिकृत
  • जिसका ज्ञान इन्द्रियों के द्वारा न हो – अतिन्द्रिय
  • जो ऊँचा न हो – अतुंग

अनेक शब्दों के एक शब्द for class 5

  • शीघ्रता का अभाव – अत्वरा
  • आज के दिन से पूर्व का काल – अनद्यतनभूत
  • होठों पर चढ़ी पान की लाली – अधरज
  • वह व्‍यक्ति जिसके एक के ऊपर दूसरा दॉंत हो – अधिकदन्ती
  • रथ पर चढ़ा हुआ योद्धा – अधिरथ
  • अध्‍ययन किया हुआ – अधीत
  • उतरती युवावस्‍था का – अधेर
  • हित न चाहनेवाला – अनहितू
  • अनुभव प्राप्‍त – अनुभवी
  • प्रेम उत्‍पन्‍न करने वाला – अनुरंजक
  • जल से परिपूर्ण – अनूप
  • जिसके जल का प्रवाह गुप्‍त हो – अन्तस्सलिल
  • दूध पिलाने वाली धाय – अन्ना
  • देह का दाहिना भाग – अपसव्
  • जिसकी आकृति का कोई ओर न मिले – अप्रतिरूप
  • स्‍वर्ग की वेश्‍या – अप्सरा
  • शाप दिया हुआ – अभिशप्
  • इन्‍द्रपुरी की वेश्‍या – अमरांगना
  • पानी भरने वाला – अम्बुवाह
  • लोहे का काम करने वाला – लोहार
  • आठ पद वाला – अष्टपदी
  • धूप से बचने का छाता – आतपत्र
  • बंधक रखा हुआ – आधीकृत
  • विपत्ति के समय विधान करने का धर्म – आपधर्म
  • तुलना द्वारा प्राप्‍त – आपेक्षिक
  • दर्पण जड़ी अंगूठी, जिसे स्त्रियों अँगूठे में पहनती हैं – आरसी
  • भारतवर्ष का उत्‍तरी भाग – आर्यावर्त
  • घर के सामने का मंच – आलिन्
  • मंत्र-द्वारा देवता को बुलाना – आवाहन
  • उत्‍कंठा सहित मन का वेग – आवेग
  • वृक्षों को जल से थोड़ा सींचना – आसेक
  • अनुमान किया हुआ – अनुमानित
  • जिसका दूसरा उपाय न हो – अनन्योपाय
  • जिसका अनुभव किया गया हो – अनुभूत
  • जो जन्‍म लेते ही मर जाय – आदण्डपात
  • जो शोक करने योग्‍य न हो – अशोच्
  • महल के भीतर का भाग – अन्:पुर
  • अनिश्चित जीविका – आकाशवृत्ति
  • जिस पेड़ के पत्‍ते झड़ गए हों – अपर्ण
  • उच्‍च वर्ण के पुरूष के साथ निम्‍न वर्ण की स्‍त्री का विवाह – अनुलोम विवाह
  • जिसका पति आया हुआ है – आगत्पतिका
  • बच्‍चे को पहले-पहल अन्‍न खिलाना – अन्नप्राशन
  • आम का बगीचा – अमराई
  • राजा का बगीचा – आक्रीड
  • अनुसंधान की इच्‍छा – अनुसंधित्सा
  • किसी को भय से बचाने का वचन देना – अभयदान
  • चोट खाया हुआ – आहत
  • जिसे पान करने से अमर हो जाय – अमृत
  • राष्‍ट्र से संबंधित भाव – राष्ट्रीय
  • अध्‍यात्‍म से संबंधित – आध्यात्मिक
  • व्‍यवसाय से संबंधित – व्यवसायिक
  • जहॉं जाया न जा सके – अगम्
  • जिसकी उपमा न हो – अनुपमेय
  • आकाश को छूने वाला – गगनचुम्बी
  • जो ईश्‍वर पर विश्‍वास न रखता हो – नास्तिक
  • किए गए उपकार को मानने वाला – कृतज्ञ
  • उपकार को न मानने वाला – कृतज्ञन
  • तर्क से संबंधित – तार्किक

अनेक शब्दों के एक शब्द for class 3

  • जो क्षमा करने योग्‍य न हो – अक्षम्
  • जो परिश्रम करने वाला हो – परिश्रमी
  • जहॉं पर घोड़ा बॉंधा जाए – अस्तबल
  • जहॉं पर गाय बांधी जाए – गोशाला
  • जो सभी को स्‍वीकार हो – सर्वमान्
  • जहॉं मुफ्त खाना मिलता हो – सदावर्त
  • जहॉं लोग परस्‍पर मिलें – सम्मेलन
  • जो ईश्‍वर पर विश्‍वास करें – आस्तिक
  • जो सब जगह रहता हो – सर्वव्यापी
  • जो एक ही समय का हो – समसामयिक
  • जो स्‍वेच्‍छा से दूसरों की सेवा करता हो – स्वयं सेवक
  • पत्‍नी के साथ – सपत्नीक
  • आगे बढ़ने की इच्‍छा – स्पर्धा
  • अनुसरण करने वाला – अनुयायी
  • जो धर्म पर चलने वाला हो – धर्मज्ञ
  • निन्‍दा करने योग्‍य – निन्दनीय
  • बिना वेतन काम करने वाला – अवैतनिक
  • जहॉं नदियों का मिलन हों – संगम
  • कम खर्च करने वाला – अल्पव्ययी
  • जो धर्म को न मानता हो – अधर्मी
  • जो नष्ट होने वाला हो – नश्वर
  • वह पुरूष जिसकी पत्‍नी मर गयी हो – विधुर
  • वह महिला जिसका पति मर गया हो – विधवा
  • अनुचित बात के लिए आग्रह – दुराग्रह
  • अपने देश से दूसरे देश में समान जाना – निर्यात
  • अच्‍छे चरित्र वाला – सच्चरित्र
  • अत्‍यंत सुंदर स्‍त्री – रूपसी
  • आकाश में उडने वाला – नभचर
  • आशा से अधिक – आशातीत
  • आगे होने वाला – भावी
  • ऑंखों के सामने – प्रत्यक्ष
  • ऑंखों से परे – परोक्ष
  • अपने परिवार के साथ – सपरिवार
  • अपने बल पर निर्भर रहने वाला – स्वावलम्बी
  • अचानक हो जाने वाला – आकस्मिक
  • आगे का विचार करने वाला – अग्रसोची
  • आवश्‍यकता से अधिक वर्षा – अतिवृष्टि
  • अन्‍य से सम्‍बन्‍ध न रखने वाला – अनन्
  • अच्‍छा–बुरा समझने की शक्ति का अभाव – अविवेक
  • अनुकरण करने योग्‍य – अनुकरणीय
  • आग से झुलसा हुआ – अनलदग्
  • इतिहास का ज्ञाता – अतिहासज्ञ
  • किसी पद का उम्‍मीदवार – प्रत्याशी
  • कीर्तिमान पुरूष – यशस्वी
  • किसी की हँसी उड़ाना – उपहास
  • कार्य करने वाला – कार्यकर्ता
  • घास छीलने वाला – घसियारा
  • घूस लेने वाला/रिश्‍वत लेने वाला – घूसखोर/रिश्वतखोर
  • घृणा करने योग्‍य – घृणास्पद
  • घूम-फिरकर सौदा बेचने वाला – फेरीवाला
  • चार वेदों को जानने वाला – चतुर्वेदी
  • चिंता में डूबा हुआ – चिंतित
  • चुनाव में अपना मत देने की क्रिया – मतदान
  • छूत से फैलने वाला रोग – संक्रामक
  • छात्रों के रहने का स्‍थान – छात्रावास
  • छोटे कद का आदमी – बौना
  • जो भेदा या तोड़ा न जा सके – अभेद्य
  • पर्वत की कन्‍या – पार्वती
  • प्रतिकूल पक्ष का – विपक्षी
  • प्रतिदिन होने वाला – दैनिक
  • परीक्षा देने वाला – परीक्षार्थी
  • प्राणों पर संकट लाने वाला – सांघातिक
  • फेन से भरा हुआ – फेनिल
  • फल-फूल खाने वाला – शाकाहारी
  • प्रिय बालने वाली स्‍त्री – प्रियंवदा
  • पिता की हत्‍या करने वाला – पितृहंता
  • पन्‍द्रह दिन में होने वाला – पाक्षिक
  • पीने की इच्‍छा – पिपासा
  • पथ का प्रदर्शन करने वाला – पथप्रदर्शक
  • पति के छोटे भाई की स्‍त्री – देवरानी
  • पति-पत्‍नी का जोड़ा – दम्पती
  • डाका मारने वाला – डकैत
  • ठन-ठन की आवाज – ठनकार
  • टाइप करने की कला – टंकण
  • ठीक अपने क्रम से आया हुआ – क्रमागत
  • नया/तुरंत का जनमा हुआ – नवजात
  • निशा में विचरण करने वाला – निशाचर
  • न टूटने वाला – अटूट
  • नया उदित होने वाला – नवोदित
  • नए युग या प्रवृत्ति का निर्माण करने वाला – युगनिर्माता
  • धन के देवता – कुबेर
  • ध्‍यान करने योग्‍य या लक्ष्‍य – ध्येय
  • धर्म में रूचि रखने वाला – धर्मात्मा
  • धर्म या शास्‍त्र के विरूद्ध कार्य – अधर्म
  • धरती और आकाश के बीच का स्‍थान – अंतरिक्ष
  • दूसरों की बातों में दखल देना – हस्तक्षेप
  • दिल से होने वाला – हार्दिक
  • दया करने वाला – दयालु
  • दूसरों पर उपकार करने वाला – उपकारी
  • दूसरों के पीछे चलने वाला – अनुचर
  • द्रुपद की पुत्री – द्रौपदी
  • दर्द से भरा हुआ – दर्दनाक
  • दो बार जन्‍म लेने वाला – द्धिज
  • देश के लिए अपने प्राण देने वाला – शहीद
  • दूसरों की उन्‍नति को न देख सकना – ईर्ष्या
  • दस वर्षों का समय – दशक
  • दुखांत नाटक – त्रासदी
  • दैव या प्रारब्‍ध संबंधी बातें जानने वाला – देवज्ञ
  • दूसरे के स्‍थान पर काम करने वाला – स्‍थानापत्र

अनेक शब्दों के एक शब्द for class 2

  • दैहिक,दैविक व भौतिक ताप या कष्‍ट – त्रिताप
  • दूसरे के हाथ में गया हुआ – हस्तान्तरित
  • तेज गति से चलने वाला – द्रुतगामी/तीव्रगामी
  • तीन माह में एक बार होने वाला – त्रैमासिक
  • तीन कालों को देखने वाला – त्रिकालदर्शी
  • तीन नदियों का संगम – त्रिवेणी
  • तैरने की इच्‍छा – तितीर्षा
  • तर्क के द्धारा जो माना गया हो – तर्कसंगत
  • तप करने वाला – तपस्वी
  • तीनों लोंको का स्‍वामी – त्रिलोकी
  • जल में जन्‍म लेने वाला – जलज
  • जनता द्धारा चलाया जाने वाला राज – जनतंत्र
  • जानने की इच्‍छा रखने वाला – जिज्ञासु
  • जुआ खेलने का स्‍थान – फड़
  • यात्रा करने वाला – यात्री
  • जो उच्‍च कुल में उत्‍पन्‍न हुआ हो – कुलीन
  • जो क्षमा के योग्‍य हो – क्षम्
  • जो पुत्र गोद लिया हो – दत्तक
  • जो किसी का पक्ष न लें – तटस्
  • जो वन में घूमता हो – वनचर
  • जो स्‍त्री कविता लिखती हो – कवयित्री
  • जो पुरूष कविता लिखता हो – कवि
  • जो फल का आहार करता हो – फलाहारी
  • जो विज्ञान जानता हो – वैज्ञानिक
  • जो देखने में प्रिय लगता है – प्रियदर्शी
  • जो दूसरों के अधीन है – पराधीन
  • जो सॉंप पकडता है – सपेरा
  • जो कुछ नहीं जानता है – अज्ञ
  • जो भू को धारण करता है – भूधर
  • जो किसी की ओर से हैं – प्रतिनिधि
  • जो वचन से परे हो – वचनातीत
  • जो बहुत बोलता हो – वाचाल
  • जो जहाज युद्ध का है – युद्धपोत
  • जो सबको समान भाव से देखें – समदर्शी
  • जो मन का हर लें – मनोहर
  • जो स्‍मरण करने योग्‍य है – स्मरणीय
  • जो पांचाल देश की है – पांचाली
  • जो यान जल में चलता है – जलयान
  • जो पुरूष लोहे की तरह बलिष्‍ठ है – लौहपुरूष
  • जो खाया न जा सके – अखाद्य
  • जो अपनी बात से न टले – अटल
  • जो अपनी जगह से न डिगे – अडिग
  • जो पूरा या भरा हुआ न हो – अपूर्ण
  • जो बीत गया है – अतीत
  • जो बूढ़ा न हो – अजर
  • जो खाली न जाय – अचूक
  • जो जन्‍म से अंधा हो – जन्मांध
  • चूहे फँसाने का पिंजड़ा – चूहेदानी
  • चारों ओर की सीमा – चौहदी
  • चारों ओर जल से घिरा हुआ भू-भाग – टापू
  • खेलने का मैदान – क्रीड़ास्थल
  • किसी प्राणी को न मारना – अहिंसा
  • किसी बात पर बार-बार जोर देना – आग्रह
  • किसी नई चीज का बनाना – ईजाद/अविष्कार
  • कुछ दिन तक बने रहने वाला – टिकाऊ
  • कम बोलने वाला – मितभाषी
  • कीर्तिमान पुरूष – यशस्वी
  • ऐसा जो अंदर से खाली हो – खोखला
  • एक महीने में होने वाला – मासिक
  • एक ही जाति का – सजातीय
  • एक सप्‍ताह में होने वाला – साप्ताहिक
  • अनुचित बात के लिए आग्रह – दुराग्रह

इन्‍हें भी पढ़ें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now